शख्स ने पहनी 20 साल पुरानी जैकेट, बेटी को भेजी अपनी फोटो, देखकर भावुक हो गई महिला, दिल छू लेने वाला है कारण

बच्चे जब नौकरी करने लगते हैं तो उनका एक ही सपना होता है. वो ये कि अपने माता-पिता की जरूरतों को पूरा करें, सैलरी का कुछ हिस्सा उनके ऊपर खर्च करें और उनके लिए ऐसी चीजें खरीदें, जो शायद वो खुद से न खरीदते. पर हमारे माता-पिता पैसौं की कीमत जानते हैं, इस वजह से वो हर सामान का खयाल रखते हैं और उसकी देखभाल भी करते हैं. ऐसा ही एक वाकया एक महिला (Man wear 20 year old jacket) के साथ हुआ जब उसके पिता ने उसे अपनी एक फोटो भेजी. जब उसने पिता की जैकेट देखी तो भावुक हो गई क्योंकि उसके पीछे दिल छू लेने वाला कारण है.

महिला ने बताया पिता से जुड़ा भावुक करने वाला किस्सा
ट्विटर यूजर रितुपर्णा एक लेखक और पत्रकार हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता की एक फोटो शेयर करते हुए उनके बारे में ऐसा अनुभव लिखा, जो आपका दिल छू लेगा. रितुपर्णा ने कहा- “मेरे पिता की सादगी कमाल की है. पर आज मैं हैरान हो गई. 20 साल पहले मैंने दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट से एक जैकेट खरीदी थी जो तब 150 रुपये तक की थी. कुछ सालों में जब मेरी सैलरी बेहतर हो गई तो मैंने बेहतर कपड़े खरीदे और उस जैकेट को घर पर छोड़ दिया. आज मेरे माता-पिता ने मुझे एक फोटो भेजी जो उन्होंने हाल ही में खींची थी जब वो अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने गए थे. फोटो में मेरे पिता वही जैकेट पहने दिख रहे हैं. मुझे पता भी नहीं था कि वो जैकेट अभी भी मौजूद है.”



पिता की फोटो शेयर कर दिखाई जैकेट
रितुपर्णा ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से कहा कि वो उनके लिए नए कपड़े खरीद दे, पर वो हमेशा ये कहकर मना कर देते हैं कि पैसों को यूं ही बर्बाद नहीं करना चाहिए, उनके पास वैसे ही बहुत से कपड़े हैं. महिला ने बताया कि उनके पिता के पास कुल 5-6 शर्ट होंगी, 2 कॉलर वाली टी शर्ट होंगी, 4-5 पैंट होंगी और 2-3 स्वेटर होंगे. उसके बावजूद वो नए कपड़े नहीं लेना चाहते. महिला ने बताया कि उसके पिता कैसे पैसों की बचत करते रहे हैं. अब जैकेट के जेबों की चेन भी टूट गई है.

पोस्ट हो रहा है वायरल
ये पोस्ट वायरल हो गया है और 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एक्ट्रेस दिया मिर्जा तक ने इस पोस्ट पर कमेंट कर कहा है कि उन्हें ये जानकर बहुत अच्छा लगा, साथ ही उन्होंने महिला के माता-पिता के लिए प्यार भी भेजा है. महिला ने बताया कि उनके पिता ने कभी अपने लिए दूसरे जोड़ी जूते नहीं लिए क्योंकि वो उन्हें अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते थे. लोग इस महिला के पिता की तारीफ कर रहे हैं. हर कोई अपने पिता से कनेक्ट कर ले रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Dainik Samvad
Author: Dainik Samvad

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *