Dainik Samvad

Traffic Tail SEO services

Follow Us:

दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इसके सामने कोबरा का जहर भी है फीका! काट ले तो 45 मिनट में जा सकती है जान

जब सांपों की बात आती है तो इंसान खौफ में आ जाता है, क्योंकि सांप चाहे जहरीला हो या न हो, अगर वो इंसान के सामने आ जाए, तो अपने आप डर लगने लगता है. जहरीले सांपों की बात होती है तो सबसे पहला नाम जो हर जुबान पर होता है, वो है कोबरा. किंग कोबरा को बहुत से लोग इस दुनिया का सबसे जहरीला सांप मानते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा सांप (most venomous snake) भी उस दुनिया में मौजूद है, जो कई मामलों में कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है, इस सांप के जहर के आगे कोबरा का जहर भी फीका लगने लगता है.

most venomous snake in the world

इनलैंड तायपान ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. (फोटो: Canva)

हम बात कर रहे हैं इनलैंड तायपान सांप (Inland Taipan) की. लाइव साइंस और a-z-animals वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये सांप क्वीन्सलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के फ्लडप्लेन इलाकों में सबसे ज्यादा पाया जाता है. ये 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं. इनसे जुड़ी सबसे खतरनाक (deadliest snake) बात है इनका जहर. ये सांप एक बार काटने पर 44-110 मिलिग्राम जहर निकालता है जो 200 से ज्यादा इंसानों को मारने के लिए काफी है.

most venomous snake in the world

तायपान सांप एक बार काटने पर इतना जहर निकालता है कि 200 से ज्यादा इंसान मर सकते हैं. (फोटो: Canva)

इस वजह से इतना जहरीला होता है सांप का जहर
आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके काटने के 45 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस सांप का जहर इतना ज्यादा जहरीला कैसे है? दरअसल, इस सांप के जहर में hyaluronidase नाम का enzyme पाया जाता है जो इसके जहर को और भी ज्यादा जहरीला बनाता है. सिर्फ ये एक एंजाइम, शरीर में टॉक्सिन के घुलने की स्पीड को बढ़ा देता है जिससे मौत जल्दी हो जाती है. इतना जहरीला होने के बावजूद ये सांप शांत रहते हैं और इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं.

सांप के काटने से क्या हो सकता है?
अगर ये सांप काट ले तो इंसान को तुरंत ही लकवा मार सकता है, मांपेशियां डैमेज हो सकती है, इंटरनल ब्लीडिंग हो सकती है और किडनी तक फेल हो सकती है. काटने के चंद मिनट के अंदर अगर मेडिकल सपोर्ट नहीं मिला, तो जान जाना निश्चित है. मेटिंग के दौरान नर सांप, मादा के लिए एक दूसरे से लड़ते हैं. मादा सांप एक बार में 11 से 20 अंडे देती है. अंडे से निकलने के बाद तायपान का बच्चा 18 इंच तक लंबा हो सकता है. यूं तो इस सांप का शिकार करने वाले कम ही जीव होते हैं, पर किंग ब्राउन स्नेक, और मॉनिटर लिजर्ड इस सांप के बच्चे को खाती हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Dainik Samvad
Author: Dainik Samvad

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *