Dainik Samvad

Traffic Tail SEO services

Follow Us:

चमत्कार! भैरव बाबा मंदिर का एक महीने से परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग भी देखकर हैरान, देखें Video

कुंदन कुमार/गया. आपने इंसानों को मंदिरों का परिक्रमा करते और भगवान की भक्ति में लीन होते देखा होगा, लेकिन बिहार के गया में पिछले एक महीने से शक्तिपीठ मां मंगला गौरी के पास भैरव मंदिर का एक कुत्ता अनवरत परिक्रमा कर रहा है. एक कुत्ता को भैरव मंदिर का चक्कर लगाते देख लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. कहा जा रहा है पिछले 1 महीने से यह कुत्ता इस मंदिर का चक्कर लगा रहा है. शुरुआत के दिनों में लोगों को लगा कि यह ऐसे ही चक्कर लगा रहा है और पागल कुत्ता है, लेकिन जब लोगों को ज्ञात हुआ कि यह कुत्ता लगातार मंदिर का चक्कर लगा रहा है, तो लोग इसे भक्ति में लीन भगवान का साधक मानने लगे. जब वह थक जाता है तो मंदिर का चक्कर लगाना छोड़ देता है. 10 मिनट बाद फिर से चक्कर लगाना शुरु कर देता है.

इस कुत्ते को देखने के लिए गया शहर से सैकड़ों लोग मां मंगला गौरी मंदिर पहुंच रहे हैं. इस कुत्ते के साधना को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया है. इस संबंध में मंदिर के पुजारी आकाश जयदेव गिरी बताते हैं कि पिछले 1 महीने से यह कुत्ता भैरव बाबा का आराधना में लगा हुआ है. शुरुआत के दिनों में लोग इसे नजरअंदाज करते थे, लेकिन जब यह कुत्ता लगातार मंदिर का चक्कर लगाता रहा तो हम सभी आश्चर्यचकित हो गए. इन्होंने बताया कि मां मंगला गौरी शक्तिपीठ है. यहां मां मंगला गौरी भैरव बाबा के साथ विराजमान हैं. भैरव बाबा की सवारी काला स्वान (कुत्ता) होता है.

यह भी पढ़ें- Ira Khan Wedding: यहां होगी आमिर खान की बेटी आयरा की शादी, होटल में 176 रूम बुक, बॉलीवुड सितारों के साथ जमेगा रंग

कुछ देर आराम करने के बाद फिर लगाता है परिक्रमा

पुजारी ने बताया कि हम लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं और यह कुत्ता भैरव बाबा के भक्ति में लीन है. इससे पहले भी गया में स्टेशन के पास दुर्गा मां के आंखों से आंसू बह रहा था लेकिन लोगों को पता नहीं चल पा रहा था कि माता दुर्गा के आंखों से आंसू कैसे आया और कहां गया. वैसे तो यह कुत्ता पिछले एक महीने से परिक्रमा कर रहा है, लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से लगातार अनवरत भैरव बाबा का परिक्रमा कर रहा है. थकने के बाद कुछ देर आराम करता है फिर परिक्रमा करने लगता है..

नोट: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां पुजारी की बताई बातों के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

Source link

Dainik Samvad
Author: Dainik Samvad

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *